योगा चैंपियनशिप में इंदौर के खिलाड़ियों ने जिले का रोशन किया नाम

इंदौर। द्वितीय स्टेट लेवल मास्टर योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 भोपाल में संपन्न हुई। इसमें रिदमिक पॉवर योग के खिलाड़ियों ने इंदौर का परचम बुलंद किया।
वर्ग सीनियर-सी श्रेणी (45+ से 55) में कविता तिवारी ने गोल्ड मेडल जीता, इसी वर्ग में संगीता पतंगिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
वहीं, 28 से 25 वर्ग में निशा चावड़ा ने गोल्ड अपने नाम किया।
सभी को कोच डॉ. बरुण कुशवाह और नितिन नागर ने बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह जीत इंदौर के योगियों की कठिन मेहनत और लगन का परिणाम है। इससे इंदौर का नाम और योग की प्रतिभा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का अवसर मिला है।
यह प्रतियोगिता दिखाती है कि इंदौर में योग की प्रतिभा को सम्मान और पहचान मिलती है। इससे और भी अधिक लोगों में योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उन्हें आरोग्य की दिशा में मार्गदर्शन मिलेगा। रिदमिक पॉवर योग के मुकेश पोरवाल, राधा कुशवाह, रुचि अरोरा, रवि करवरिया आदि की ओर से जीतने वालों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

 

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश को दी 17 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

भोपाल। विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी अपने भाषण की शुरुआत डिंडौरी सड़क हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मैं पीड़‍ित […]