झाबुआ। जिले के थांदला-मेघनगर के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास मोड़ पर इको वैन के ऊपर सीमेंट से भरा ट्राला पलट गया, हादसे में वैन में सवार नौ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो लोग घायल हो गए।
बताया गया कि हादसे के शिकार दो परिवार के लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। इसमें चार बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला और एक बच्ची घायल हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इको वैन में सवार लोग कल्याणपुरा के पास भावपुरा ग्राम से शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी सजेली फाटक के समीप निर्माणाधीन पुल के समीप सीमेंट से लदा ट्राला ईको वैन जीजे 09 बीएल 5956 पर पलट गया। जिसमें ईको वैन पूरी तरह ट्राले के नीचे दब गई। इस दौरान उसमें सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के शिकार हुए आठ लोग शिवगढ़ महुड़ा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही थांदला और मेघनगर की पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची व घायलों सिविल अस्पताल थांदल व मेघनगर अस्पताल पहुंचाया गया।
भीषण सड़क हादसे में मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40), सावली पति मुकेश खपेड़ (35), विनोद पिता मुकेश खपेड़ (16), पायल पिता मुकेश खपेड़ (12), मढ़ी पति भारू बमनिया (38), विजय पिता भारू बामनीय (14), कांता पिता भारू बमनिया (14), रागिनी पिता रामचंद्र बमनिया (9) एवं अकली पति सोमला परमार (35) की मौत हो गई। वही, पायल पिता सोमला परमार (19) और आशु पिता रामचंद्र बमनिया (5) घायल हो गए।
सावली का शव मेघनगर शासकीय अस्पताल पहुंचा जबकि, अन्य के शव थांदल सिविल हॉस्पिटल लाए गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए।
हादसे के बाद ट्राले का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर कार्य कर रही कंपनी ने संकेतन नहीं लगाए थे, इसी कारण हादसा हुआ। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद कंपनी ने संकेतन लगा दिए।
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ला ने बताया कि मेघनगर के पास सीमेंट से भरा ट्रॉला पलटकर ईको वैन पर गिर गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, दो घायल हैं। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात देर रात करीब ढाई-तीन बजे की है।


