इंदौर। मामूली कहासुनी में युवकों ने कारखाना संचालक सिख युवक पर हमला कर दिया।आरोपियों ने उसकी पगड़ी निकाल कर पत्थर से सिर में हमला किया। पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वही, दूसरे पक्ष ने भी कारखाना संचालक व उसके भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक घटना धार रोड़ में बिजासन टेकरी के सामने की है। लीड्स एन्क्लेव (छोटा बांगड़दा) निवासी गुरुशरण सिंह मल्होत्रा ने आरोपी हिमांशू तिवारी निवासी पल्हर नगर, आदर्श और सोहन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक गुरुशरण ने पुलिस को बताया कि उसकी नावदापंथ में आयरन ड्रम शीट की फैक्ट्री है। गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे भाई तेजिंदर सिंह के साथ लौट रहा था। बिजासन मंदिर के सामने आरोपियों ने गाली का आरोप लगाकर विवाद किया। उन पर पत्थर से हमला कर दिया।
उधर, हिमांशू ने गुरुशरण और तेजिंदर के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है। उसके मुताबिक आरोपी तेज आवाज में गाना बजाकर लहराते हुए गाड़ी चला रहे थे। मैंने समझाया, तो मारपीट कर दी।

