राष्ट्रीय कार्यशाला “मेडिसिन अपडेट-24” का आयोजन 30 से, चिकित्सा क्षेत्र के नए आयामों पर चर्चा करेंगे देशभर से आए विशेषज्ञ

जबलपुर। एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन्स ऑफ इंडिया (एपीआई) जबलपुर चैप्टर के तत्वावधान में राष्ट्रीय कार्यशाला “मेडिसिन अपडेट-24” का आयोजन 30 एवं 31 मार्च काे संस्कारधानी के होटल सत्य अशोका में किया किया जायेगा।
गौरतलब है कि यह एपीआई जबलपुर चैप्टर का 25 वाँ अपडेट है।
होटल सत्य अशोका में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ 30 मार्च को शाम 8 बजे मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी करेंगे।
विशिष्ट अतिथि भारत रत्न से समानित डॉ. एमसी डावर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा व सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा होंगे।
आयोजित कार्यशाला में देशभर के कोने-कोने से 13 विषय विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं।
कार्यशाला में अपोलो हैदराबाद के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पीसी रथ, टाटा मैमोरियल से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जोशी शामिल हैं।
राष्ट्रीय स्तर के इस अधिवेशन में विषय विशेषज्ञ मेडिसिन के क्षेत्र में हो रहे शोध, नई तकनीक व बदलावों पर चर्चा करेंगे। वे बताएँगे कि आज किस तरह कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी से लेकर ऑनकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी समेत विविध क्षेत्रों में मेडिसिन में क्या बदलाव आए हैं, किस तरह इस क्षेत्र में आज मरीजोंं को राहत पहुँचाने के लिए नई-नई तकनीकें अपनाई जाने लगी हैं।
अधिवेशन के दौरान शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीएन श्रीवास्तव की ऑरेशन सेरेमनी भी होगी।
एपीआई जबलपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दुबे, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. मुकेश जौहरी, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. एचपीएस चंदेल, सेक्रेटरी डॉ. पवन सोनी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, ज्वॉइंट सेक्रेटरी डॉ. शिशिर सोनी व कमेटी के डॉ. अश्विनी पाठक, डॉ. जीसी दुबे (नरसिंहपुर), डॉ. मनीष पटेल (दमोह), डॉ. डीएस बहरानी के सहयोग से इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यशाला का संपादन किया जायेगा ।

 

Next Post

संदिग्ध परिस्थिति में कार से गिरा युवक, गंभीर हालत में रीवा हुआ रेफर, कार सवार फरार

सीधी। जिले के अमिलिया के मुख्य चौराहे पर संदिग्ध एक ऐसी घटना घटित हुई जो सवालों के घेरे में खड़े होकर अनेकों प्रश्न सामने नजर आ रहा है। बता दे कि की तेज रफ्तार कार अमिलिया के मुख्य चौराहे पर पहुंची जहां से एक युवक जमीन के नीचे गिर पड़ा […]