भोपाल जा रही एआईजी की कार्डियक अरेस्ट से मौत

देवास। निजी वाहन से परिवार के साथ इंदौर से भोपाल जा रहीं महिला सुरक्षा एएसपी (एआईजी) भोपाल प्रतिभा त्रिपाठी की तबीयत सोमवार दोपहर इंदौर भोपाल रोड पर सोनकच्छ क्षेत्र में अचानक बिगड़ गई।
तबीयत बिगड़ने के बाद साथ में मौजूद परिवार के सदस्य उनको लेकर सोनकच्छ के निजी अस्पताल पहुंचे, हालांकि उनको बचाया नहीं जा सका।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिभा त्रिपाठी भोपाल में पदस्थ हैं और इंदौर में उनका मकान है वहीं से अपने पति, बच्चों एवं कुछ अन्य सदस्यों के साथ कार से भोपाल जा रही थीं तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी, उन्हें वरदान अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे ने बताया परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार सोनकच्छ आ रहे हैं। डाक्टरों ने मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है।

 

Next Post

माधवनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े छह लाख रूपये नगदी किया जब्त

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में माधवनगर पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सघनता पूर्वक लगातार वाहन चैकिंग की जा रही है। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों से […]