कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र की दिल्ली के एम्स में हीट स्ट्रोक से मौत, जबलपुर में अंतिम संस्कार

जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल सक्सेना की पार्थिव देह दिल्ली से एयर एंबुलेंस से सोमवार शाम को जबलपुर लाया गया। उनके सिविल लाइन स्थित बंगले से अंतिम यात्रा निकाली गई।
गौरी घाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के 21 वर्षीय पुत्र अमोल सक्सेना का रविवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया था। मौत की वजह हीट स्ट्रोक बताई जा रही है।
अमोल दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे। शनिवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी। रविवार को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। अमोल का केयरटेकर जब उन्हें देखने गया, तब उनकी स्थिति काफी चिंताजनक थी। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र अमोल के निधन पर शोक जताया हैं।

 

Next Post

आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न होगी - स्वरोचिष सोमवंशी

सीधी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना के संबंध में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतगणना के लिए की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफीसर स्वरोचिष […]