अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक (अनूपपुर) जितेंद्र सिंह पंवार की कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वही, एक गंभीर रूप घायल हो गया।
हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत पड़ी गांव निवासी बहोरन सिंह (34) और सतीश धुर्वे बाइक से अनूपपुर की ओर आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक पंवार की कार अमरकंटक जा रही थी। इसी दौरान बैरीबांध के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बहोरन सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही सतीश धुर्वे गंभीर रूप से घायल है।
मौके पर मौजूद अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि हादसे के दौरान कार में पुलिस अधीक्षक पंवार भी बैठे थे।
एडीजीपी डीसी सागर ने अस्पताल जाकर घायल सतीश धुर्वे का हाल जाना और परिजन से बात भी की।
एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार विभागीय बैठक लेने अमरकंटक जा रहे थे। बैरीबांध के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय एक बाइक उनकी कार से टकरा गई। मामले की जांच की जा रही है।


