जबलपुर। जिले के चरगवा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगई मे दलित के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को अजाक पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया, जहा से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
अजाक थाना प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थी रामकुमार चढ़ाड़ निवासी ग्राम गंगई द्वारा चरगवा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि संजू शुक्ला एवं दीनदयाल साहू के द्वारा शराब पीने के लिए दो सौ रुपये की मांग कर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर थाना चरगवा मे आरोपी संजू शुक्ला एवं दीनदयाल साहू के खिलाफ धारा 119(1), 115(2), 351(1), 296, 3(5) बीएनस तथा एससी एसटी एक्ट की धारा 3(2) (वीए), 3(1) (द), 3(1) (ध) में अपराध कायम किया गया।
मामले की विवेचना थाना प्रभारी अजाक मनोज त्रिपाठी के द्वारा की गई।
विवेचना के बाद दोनों आरोपियों को अजाक पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
अजाक थाना प्रभारी मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सहा. उप निरीक्षक दिनेश दुबे, प्रधान आरक्षक राजेंद्र गुप्ता, राजेशधर बड़गैया, संतोष तिवारी, आरक्षक राजेश नोरिया एवं महिला आरक्षक राजकुमारी सनोदिया एवं रचना मर्सकोले की सराहनीय भूमिका रही।


