दादा वीरेंद्र पुरी जी रोटरी आई बैंक का लोकार्पण सम्पन्न

जबलपुर। शहर के तिलवारा स्थित देवजी नेत्रालय में अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त दादा वीरेंद्र पुरी जी रोटरी आई बैंक का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी प्रांतपाल रोटे. अखिल मिश्रा रहे।
विशिष्ठ अतिथियों में बरगी विधायक नीरज सिंह, रीजनल डायरेक्टर (हेल्थ) डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. जीतेन्द्र जामदार एवं मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल रहें।
वही, रोटरी इंटरनेशनल यूएसए से रोटे. करुणा सबरवाल, रोटे. संजय देशपांडे एवं हैदराबाद से रोटे. राजेंदर कुमार वरचुली सम्मिलित हुए I
अपने सम्बोधन में रोटे. करुणा सबरवाल ने कहा कि हमारा दिल भारतीय है और हमे ख़ुशी है कि कॉर्निया अंधत्व से ग्रसित नेत्र रोगियों को दादा वीरेंद्र पुरी जी रोटरी आई बैंक के स्थापित होने से फायदा होगा। इसलिए रोटरी इंटरनेशनल ने इस आई बैंक को अत्याधुनिक उपकरण देकर सुदृढ़ किया है।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल रोटे. सुनील फाटक को सम्मानित किया गया।
देवजी नेत्रालय के निदेशक डॉ. पवन स्थापक ने बताया की रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से जबलपुर और आसपास के जनजातीय बहुल्य जिलों को नेत्र ज्योति का नया उपहार मिलेगा और देवजी नेत्रालय कॉर्नियल अंधत्व निवारण में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेगा।
कार्यक्रम में अनुपमा स्थापक के द्वारा दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया।
बरगी विधायक नीरज सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डॉ. पवन स्थापक जी अपना सेवा संकल्प दादा वीरेंद्रपुरी जी नेत्र संस्थान संचालित करके कर रहे हैं।
कार्यक्रम में डॉ. आयुष टंडन, एड. अपर्णा स्थापक, रोटे. अजय चौधरी, रोटे. सारंग भिड़े, केतन शाह, रोटे. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, रोटे. मकरंद कुलकर्णी, डॉ. एमके स्थापक, मदन तिवारी, डॉ. सोनिया टंडन आदि मौजूद रहे।
मंच सञ्चालन डॉ. अर्पिता स्थापक एवं डॉ. अपूर्वा स्थापक ने किया।

 

Next Post

पुलिस अधीक्षक ने बैगा को पीटने वाले दरोगा को किया निलंबित

सिंगरौली। सिंगरौली में बैगा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने रविवार को सरई थाने के बरका चौकी में तैनात सहा. उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक दिन पहले ही सहा. उपनिरीक्षक के खिलाफ ग्रामीणो ने पुलिस […]