डॉ. वीपी पाण्डेय बने एमजीएम कॉलेज के डीन, जूनियर को चार्ज देने पर की थी हाईकोर्ट में अपील, हाईकोर्ट के आदेश के बाद संभाला पदभार

इंदौर। सीनियर प्रोफ़ेसर डॉ. वीपी पाण्डेय अब एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन बन गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने शुक्रवार को डीन का पदभार भी ग्रहण कर लिया हैं।
दरअसल 30 नवम्बर को पूर्व डीन डॉ. संजय दीक्षित रिटायर हुए थे। इस पर उन्होंने चार्ज एमवाय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को चार्ज सौंपा था। इस पर डॉ. वीपी पाण्डेय ने हाईकोर्ट में अपील की थी। उसमें हवाला दिया गया कि वे सीनियर है, उनसे 15 साल जूनियर को कैसे चार्ज दिया गया।
दरअसल राजधानी सहित प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेजों में डीन की सीधी भर्ती को लेकर चल रहे विवाद में हाल ही में हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने 10 दिसम्बर को फैसला सुनाया था।
जस्टिस विजय कुमार शुक्ला ने स्पष्ट किया कि किसी सीनियर प्रोफेसर को जूनियर के अधीन काम करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।
इसमें दो दिन पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. वेद प्रकाश पाण्डेय को एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर का डीन नियुक्त करने का आदेश दिया था।
डॉ. वेद प्रकाश पाण्डेय की इंदौर में डीन के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्ति को चुनौती देने वाली यह याचिका लगी हुई है। इसमें जस्टिस शुक्ला ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा कि डॉ. वेद प्रकाश पाण्डेय से जूनियर डॉ. अशोक यादव को किस आधार पर डीन का प्रभार सौंपा गया। कोर्ट ने यह पाया कि सरकार ने कोई तथ्य या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं।
सरकारी वकील ने तर्क दिया कि प्रोफेसर की गोपनीय रिपोर्ट डीन नहीं बल्कि कमिश्नर व संचालक लिखते हैं। हालांकि इस दावे के समर्थन में कोई दस्तावेज पेश नहीं किए जा सके।
कोर्ट ने राज्य सरकार से इस मामले में विस्तृत जवाब 7 जनवरी तक मांगे हैं। अन्य मेडिकल कॉलेजों में डीन की सीधी भर्ती के मामलों की सुनवाई भी इसी दिन निर्धारित की गई हैं।

 

Next Post

आईसीआईसीआई बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने की धोखाधड़ी, शिकायत पर रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

इंदौर। आईसीआईसीआई बैंक में हुई लाखों रुपये की धोखाधड़ी में चौंकाने वाली जानकारी प्रकाश में आई है। बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत साइबर अपराधियों से मिलकर बैंक के ग्राहकों का खाते खाली कर रहा था। मामले में सरगना ई-कामर्स वेबसाइट के माध्यम से रुपये लेता था। उसने लाखों रुपये […]