एक बगिया मां के नाम उपयोजना की तैयारियों के लिये बैठक हुई आयोजित

DR. SUMIT SENDRAM

डिंडोरी। एक पेंड मां के नाम अभियान अंतर्गत महात्‍मा गांधी नरेगा योजना से एक बगिया मां के नाम उपयोजना के दिशा निर्देश राज्‍य स्‍तर से जारी किये गये है। जिसकी तैयारी के लिये जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, परियोजना अधिकारी (मनरेगा) प्रदीप कुमार शुक्‍ला, आरईएस के कार्यपालन यंत्री दीप सिंह आर्मो, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक अर्पणा पाण्‍डेय सहित समस्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, अतिरिक्‍त कार्यक्रम अधिकारी, उपयंत्री, सहायक लेखाधिकारी और विकासखण्‍ड प्रबंधक एनआरएलएम उपस्थित रहे।
बैठक मे हितग्राहियों का चिंहाकन कर स्‍व-सहायता समूह का नाम, हितग्राही का नाम, खसरा, समग्र आईडी की जानकारी विकासखण्‍ड प्रबंधक एकत्रित कर दो दिवस में एक बगिया मां के नाम अभियान एप्‍प पर दर्ज करते हुये उपयंत्री मनरेगा के साथ समन्‍वय कर सिपरी एप्‍प से हितग्राहियों का चिंहाकन कर आवश्‍यक स्‍वीकृति 15 जुलाई तक जारी कराने के निर्देश मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिए। जिसमें स्‍व-सहायता समूह की महिला हितग्राहियों को लाभा‍र्थी बनाते हुये उनकी आधा एकड से एक एकड तक की भूमि में फलदार वृक्ष लगाये जाने है।
मप्र राज्‍य आजीविका मिशन अंतर्गत सक्रिय स्‍व-सहायता में जुडी हुई महिला सदस्‍य जो स्‍वेच्‍छा से अपनी भूमि पर फलोदयान योजना का लाभ लेना चाहती है उनका चिंहाकन किया जाकर खसरा नंबर, समग्र आईडी से सिपरी एप्‍प के माध्‍यम से भूमि की उपयुक्‍तता, लगाये जाने वाले पौधों का चिंहाकन 15 जुलाई से पहले किये जाने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार राठौर ने समस्‍त उपयंत्री नरेगा को दिए।

 

Next Post

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय उपचुनाव में 3 पर कांग्रेस तो 6 पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी

भोपाल। प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में हुए उपचुनाव के परिणाम में 3 पर कांग्रेस और 6 पर भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। पन्ना जिले के ककहरी में भाजपा प्रत्याशी हीरा लाल आदिवासी निर्विरोध जीते, उनके सामने कोई दूसरा प्रत्याशी खड़ा नही हुआ था। मंडला के बिछिया में […]