कटनी के सराफा व्यापारी की कार पलटी, दंपति की मौके पर मौत

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटनी-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबलपुर आ रहे कटनी के सराफा व्यापारी की कार रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार व्यापारी और उसकी पत्नी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कटनी निवासी मनोज कस्तवार और उनकी पत्नी किसी कार्य से जबलपुर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दंपती सवार थे। उनकी कार तेज गति से चल रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। दुर्घटना दंपती को गंभीर चोट आयी। उन्हें आसपास के लोगों ने कार से बाहर निकाला। इस दौरान उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद गोसलपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Next Post

ईडी के पुराने दफ्तर पर पहुंचे कांग्रेस नेता, प्रदर्शन के दौरान हुई किरकिरी, स्थान बदलने के बाद भी दो अलग-अलग जगहों पर हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन

इंदौर। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम सामने आए हैं। इसके विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। वही, इंदौर में इस मामले में कांग्रेस नेताओं की किरकिरी हो गई। बता दे कि कुछ कांग्रेस नेता ईडी के […]