यात्री बस पलटने से 22 लोग हुए घायल, वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

DR. SUMIT SENDRAM

सतना। सोमवार सुबह करीब 11 बजे बिरसिंहपुर से सतना आ रही विजय बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब 22 लोगों को मामूली चोटें आई है। जबकि इनमें से एक व्यक्ति के सीने में दर्द होने पर सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कोठी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवारी से लोड बस कोठी रोड स्थित पोड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया है कि सामने से आ रहे चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर बस पर नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई है। एक गंभीर व बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
बस पलटने के बाद बस के अंदर सवार यात्री बस की खिड़कियों से बाहर निकले। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी उन्हें बाहर निकालने में मदद करते दिखे।
वही, सूचना मिलते ही कोठी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
घटना की जानकारी लगते ही रैंगाव विधानसभा से विधायक व राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी घायलों को देखने कोठी सामुदायिक केन्द्र पहुंची और उन्होंने सभी घायलों से बातचीत कर उनका स्वास्थ्य जाना और डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए।
दरअसल, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी कोठी थाना क्षेत्र के अनुसूचित जाति बस्ती नचनौरा से लगना नदी की ओर 4 लाख 80 हजार रुपए लागत से बनाई ग्रेवल रोड का लोकार्पण करने पहुंची थी। उसी दौरान बस हादसा हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही राज्यमंत्री कोठी सामुदायिक केन्द्र पहुंच गई।

 

Next Post

चित्रकूट में जलती हुई मिली सतना पासिंग वाली कार, सामने सीट पर थी एक लाश

चित्रकूट। यूपी के राजापुर थानाक्षेत्र के सिकरी (अमान) गाँव के पास राजापुर व मऊ को जोडऩे वाली रोड लालता रोड में पूर्व प्रधान लालता यादव के ट्यूबवेल के पास सोमवार सुबह साढ़े चार बजे लोगों को एक कार जलती हुई दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने जिसकी जानकारी राजापुर पुलिस को […]