जंगली हाथियों ने दो ग्रामीणों के घरों को पहुंचाया नुकसान, पटाखे फोड़कर हाथियों को की गई भगाने की कोशिश

DR. SUMIT SENDRAM

डिंडोरी। जिले में एक बार फिर हाथियों ने आतंक मचाना प्रारम्भ कर दिया है। वन परिक्षेत्र डिंडौरी अंतर्गत ग्राम बसनिया से लगे जंगल में अनूपपुर जिले की ओर से आए हाथी का झुंड चहल कदमी करते नजर आया था।
बुधवार को हाथियों ने ग्राम भलवारा में ग्रामीण राय सिंह और ग्राम खाल्हे भवरखंडी में राजकुमारी नामक एक महिला के कच्चे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए घरों के ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गई है।
ग्रामीणों द्वारा पटाखे फोड़कर हाथियों को गांव से दूर भागने के प्रयास किए गए।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सुदीप मिश्रा के मुताबिक हाथी के झुंड की गतिविधि पर निगरानी के लिए वन विभाग टीम सक्रिय हैं। ये टीमें हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश भी दी जा रही है।

 

Next Post

खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट

शहडोल। जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र के कुम्हेडीन गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर वन्य जीव भालू ने हमला कर उसे बुरी तरीके से जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिजन घायल को लेकर जैतपुर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सको ने घायल को मेडिकल […]