खंडवा-बड़ोदरा मार्ग पर पलटी यात्री बस, पांच यात्री घायल

DR. SUMIT SENDRAM

खरगोन। खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग पर बिटनेरा के पास पाटीदार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है बस का फिटनेस और परमिट नहीं है।
बस में 23 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया।
गौरतलब है कि खरगोन जिले में इससे पहले भी कई बार बस हादसे हुए। इसमें इंदौर रोड मार्ग पर बस हादसे में 25 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। वहीं, सेगांव के पास बस पलटने में छह लोगों की मौत हुई थी। लेकिन आरटीओ की कार्रवाई नदारद रहने के कारण 1 से दो महीने के अंतराल में हादसे हो रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरटीओ दुर्घटनाओं के बाद सिर्फ खाना पूर्ति कर देता है। इससे आम लोगों को अपनी जान गवाना पड़ती है।
बता दें कि खरगोन से दो से तीन राज्यों के लिए बसें चलती है, लेकिन इनमें कई बसों की फिटनेस नहीं है।
गाड़ी मालिको और चालक द्वारा इन कंडम बसों को सड़क पर दौड़ी जा रहा है और आरटीओ की कार्रवाई नहीं होने से दुर्घटना हो रही है।

 

Next Post

चौकी रिंगनोद में पदस्थ आरक्षक को तीस हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने दबोचा

धार। जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लोकायुक्त पुलिस ने आरक्षक अशोक मौर्य को रिश्वत मांगने के आरोप में रंगेहाथो पकड़ा है। शिकायतकर्ता कमल भूरिया निवासी ग्राम बिमरोड, तहसील सरदारपुर ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई से जुड़े एक प्रकरण में […]