मप्र फायर सेफ्टी एक्ट 2025 का ड्राफ्ट फाइनल, फायर प्रूफ कपड़े से ही बनेंगे शादी, सभा एवं भंडारे के पंडाल

DR. SUMIT SENDRAM

भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने मध्य प्रदेश फायर एंड इमरजेंसी सर्विस एक्ट 2025 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस ड्राफ्ट से जुड़ी सारी अनुमतियां ले ली गई हैं। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इसे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा।
नए कानून के ड्राफ्ट के मुताबिक, अब 15 मीटर से ऊंची हर इमारत, स्कूल, अस्पताल, मॉल और फैक्ट्री के लिए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट लेना जरूरी होगा। इसके बिना बिल्डिंग को ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। वहीं शादी, पॉलिटिकल और धार्मिक आयोजन के पंडाल में इस्तेमाल होने वाला कपड़ा अग्निरोधी होना अनिवार्य होगा, यानी ऐसे मटेरियल का कपड़ा, जो जल्दी आग न पकड़े।
पंडालों और बड़े आयोजनों की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों पर डालते हुए उन्हें ‘सेल्फ-रेगुलेटरी’ घोषित किया गया है।
लापरवाही बरतने पर अब सिर्फ जुर्माना नहीं, बल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ेगी।

 

Next Post

बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र का हुआ निधन, सोमवार दोपहर उन्होंने ली अंतिम सांस

मुंबई। बॉलीवुड के ही-मैन व हिंदी फिल्मो के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि में हुआ। अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त, आमिर खान समेत […]