मंदसौर। जिले के दलोदा थाना क्षेत्र में महू-नीमच राजमार्ग पर स्थित भावगढ़ फंटे के रविवार दोपहर लगभग 3 बजे बस पलट गयी।
बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9113 भोपाल से नीमच जा रही थी। मौके पर दलोदा पुलिस पहुंच कर बचाव कार्य प्रारम्भ किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस जावरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। और भावगढ़ फंटे के यहां अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उसके बाद रोड के दूसरी तरफ जाकर पलट गयी।
हादसे में दो महिलाओं की मौत की सूचना है।