राममंदिर के लिए 1.751 किलो की चाँदी के तारों से बनवाया झाड़ू

बैतूल। 22 जनवरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजित होंगे।
इसी कड़ी में मातंग समाज ने भी राम मंदिर के लिए एक अनूठी भेंट तैयार की है।
गौरतलब है कि मातंग समाज पूरे देश से समर्पण निधि इकट्ठा की है।
इसे समाज के प्रतीक के रूप में मंदिर प्रबंधन को भेंट करने की तैयारी है।
राम मंदिर के लिए यह झाडू इंदौर में तैयार हुई है।
चाँदी से निर्मित झाड़ू का वजन 1 किलो 751 ग्राम है। जिसमें 108 चांदी की तार लगे हुए हैं।
यह झाडू दुनिया की पहली ऐसी झाडू है, जो चांदी के तारों से बनाई गई है।
इसके लिए अखिल भारतीय मातंग समाज ने पूरे देश में समाज के हर घर से समर्पण निधि इकट्ठी की थी। इसके लिए बैतूल के मधुकर राव देवहारे ने प्रयास किए थे।
मधुकर ने बताया कि जल्दी ही यह झाड़ू अयोध्या जाकर भेंट की जाएगी।
बता दें कि मातंग समाज खुशी के मौके पर ढोल ताशे बजाने का काम करता है। जबकि घर की महिलाएं पारंपरिक रूप से झाडू बनाने का काम करती है। छिंद के पेड़ की पत्तियों से यह समाज वर्षों से झाडू बनाने का काम करता रहा है। इस समाज के मुख्य पेशे के तौर पर देखा जाता है।

 

 

 

Next Post

कुदाल लेकर चम्पा बाई ने चीर दिया पहाड़ का सीना, 11 गांवों के हजारों लोगों की राह बनाई आसान

इंदौर। इरादे मजबूत और हौसले बुलंद हो तो कोई भी काम इंसान के लिए असंभव नहीं होता है। सुदूर जंगल में बसे छोटे से गांव की महिला ने इसी पक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर पहाड़ियों से घिरे और घने जंगल में बसे कालाकुंड सहित […]