जनजाति सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम ने सात हजार करोड़ से ज्यादा के विकास परियोजनाओ की दी सौगातें

DR. SUMIT SENDRAM

झाबुआ। जनजातीय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंच कर मध्य प्रदेश को सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्‍या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे।
विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी व‍िशेष रथ पर सवार होकर सभा स्‍थल पर पहुंचे। जहां लोगों ने मोदी-मोदी ने नारे लगाकर उनका स्‍वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी को देखकर वैसी ही खुशी हो रही है, जैसे अपने परिजनों को देखकर होती है। झाबुआ जितना मप्र से जुड़ा है, उतना गुजरात से भी जुड़ा है। झाबुआ और इस पूरे इलाके से गुजरात से सीमा ही नहीं लगती बल्कि दोनों तरफ के दिल भी मजबूती से जुड़े हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि मै आप सभी को भगोरिया की शुभकामनाएं देता हूं। भगा‍ेरिया से पहले मुझे यहां ढेर सारी सौगात आपके चरणों में सुपुर्द करने का सौभाग्‍य मिला है।
यहां आने से पहले मैने देखा कि मेरी यात्रा को लेकर चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं, मोदी मप्र में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा। मैं बताना चाहता हूं मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आया है, मै मध्यप्रदेश की जनता का आभार मानने आया हूं। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आप पहले ही बता चुके हैं, लोकसभा के लिए आपका क्‍या मूड है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा भी दोहराया। पीएम ने कहा कि एनडीए की 400 पास की बात मैं भी सुन रहा हूं। लेकिन अकेली भाजपा 370 पार करेगी।
साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील करते हुए कहा कि आपको यहां से आकर एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में क्या रिजल्ट आया था उसे निकालो और कितने वोट पड़े वह निकालो और कमल को किस पोलिंग बूथ पर ज्‍यादा वोट मिले उसे लिख लो और जहां ज्यादा वोट मिले वहां 370 वोट ज्यादा मिलने चाहिए, ऐसी तैयारी करें।
प्रधानमंत्री ने कहा, मै दक्षिण में गया था, मैने मेरा पब्लिक कार्यक्रम नहीं था। मै पूजा-पाठ के लिए गया था। लेकिन वहां लोग मुझे आशीर्वाद देने आ रहे थे। मैंने वहां आशीर्वाद की ताकत को महसूस किया है। पीएम ने आगे कहा कि 2023 में कांग्रेस की विधान सभा चुनाव में छुट्टी हुई थी। 24 में पूरा सफाया होना तय है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस को न आदिवासी समाज की चिंता थी और न इनके सम्मान के बारे में सोचा। इनके लिए जनजातीय लोगों का मतलब सिर्फ वोट होता था। इन्‍हें गांव, गरीब और मजदूर की याद चुनाव की घोषणा होने के बाद याद आती है।
इस दौरान पीएम ने भाजपा सरकार द्वारा आदिवासी समाज के लिए किए गए कार्य भी गिनाए। साथ ही कहा कि जनजातीय समाज हमारे लिए वोट बैंक नहीं देश का गौरव है।

 

Next Post

हार्ट रिसर्च एसोसिएशन के द्वारा आईएमए के तत्वाधान में मेडिको लीगल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

जबलपुर। आईएमए हॉल राइट टाउन में मेडिको लीगल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में नई दिल्ली से आए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एड. पंकज मोंगा एवं वरिष्ठ मेडिको लीगल एक्सपर्ट कर्नल विनीत जायसवाल ने शिरकत की। इस दौरान मेडिको लीगल एक्सपर्ट कर्नल विनीत जायसवाल ने आईएमए […]