कॉलेज में अगर रील्स बनाए तो होगा निष्कासन

DR. SUMIT SENDRAM

सीधी। आधुनिकता के इस दौर मे छात्र और छात्रा शिक्षा के पवित्र मंदिर में पढ़ने की बजाय अब रील्स बनाने पर फोकस कर रहे हैं।
कॉलेज में छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर और क्लासरुम के अंदर रील बना रहे है। गीत के बोल और डॉयलॉग भी इतने फूहड़ होते है कि अश्लीलता की श्रेणी मे आ जाते है।
इसी प्रकार संजय गांधी महाविद्यालय मे इन दिनों छात्र-छात्राएं रील्स बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने के दौर मे काफी तेजी से चल रहे है।
इस तरह के रील्स बनाने की शिकायत संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में भी की गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मे देखा जा सकता है कि कॉलेज स्टूडेंट फिल्मी गानों पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियो पर लोग छात्रों को बुरा भला कह रहे है।
प्राचार्य को शिकायत मिली कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं कॉलेज कैंपस के अंदर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिस पर हिदायती नोटिस जारी की गई है।
प्राचार्य के द्वारा जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि यदि कोई भी छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर में यदि रील्स बनाते पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक सहित निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।
आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का काफी चलन है। हर कोई एक ट्रेड को फॉलो करता है और उस पर रील्स बनाने लग जाता है। रील्स बनाने मे स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल है।
लेकिन अब संजय गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य ने रील्स को लेकर नोटिस जारी किया है। फिल्मों की धुन और डायलॉग पर महाविद्यालय परिसर मे छात्र-छात्राओं को रील बनाना अब महंगा पड़ सकता है।
दरअसल बीते दिनों संजय गांधी महाविद्यालय परिसर में बॉलीवुड के गाने पर छात्र-छात्राओं द्वारा डांस की रील्स बनाने का मामला सामने आया था। जो जमकर वायरल हुआ है।
कॉलेज परिसर मे न केवल छात्र-छात्राओं के नृत्य कर वीडियो बनाए बल्कि उनको वायरल भी कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही कॉलेज प्रबंधन को मिली वैसे ही संजीदगी से लेते हैं निर्देश जारी किए गए।

 

Next Post

बैटरी चोरी के आरोपी चढ़े अमिलिया पुलिस के हत्थे

सीधी। अमिलिया थाना अंतर्गत फरियादी बद्री शंकर जायसवाल पिता लेखराज जायसवाल (53) ने शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया कि 16 फ़रवरी को रात्रि में हाइवा गाड़ी से दो नग लगी बैटरी एक्साइड कंपनी की कीमत तकरीबन 25 हजार रुपये अज्ञात चोरो के द्वारा चुरा लिया गया है। […]