चाचा ने की भतीजी की हत्या, बल‍ि देने के नाम पर की हत्‍या, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

सागर। जिले के खुरई में एक व्यक्ति ने अपनी सगी भतीजी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी पुलिस थाने पहुंचा और आत्म समर्पण कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी भतीजी की बलि दी है। आरोपी एक दिन पहले ही राजकोट गुजरात से खुरई आया था।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर खुरई थाना क्षेत्र के शिवाजी वार्ड निवासी भारत पिता दयाशंकर अहिरवार (25) ने अपनी 7 वर्षीय भतीजी तनु पिता राजेश अहिरवार की गर्दन काटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी पुलिस थाने पहुंचा जहां उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी और आत्मसमर्पण कर दिया।
सूचना पर खुरई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तस्दीक की।
पुलिस ने आरोपी के पास से हंसिया जब्‍त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद वार्ड में दहशत का माहौल है।
तनु के माता-पिता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आत्मसमर्पण के बाद जब पुलिस ने भारत से हत्या करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके माता-पिता जिन्न बन गए हैं। वह भटक रहे हैं। उनकी मुक्ति के लिए अपनी भतीजी की बलि दी है।
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले भारत के माता-पिता की मृत्यु कैंसर से हो गई थी। भारत लंबे समय से राजकोट की किसी नमकीन फैक्ट्री में काम कर रहा था। वह एक दिन पहले ही खुरई आया था। हत्या के पहले वह बाइक लेकर एक दुकान तक गया और वहां से हंसिया लेकर आया और घर पर घटना को अंजाम दिया।

 

Next Post

माधवनगर पुलिस ने तीन किलो गांजा के साथ आरोपी को दबोचा

कटनी। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सघन चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थों क्रय विक्रय करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने में माधव नगर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन चेकिंग […]