डॉ. सुनील सोनी हत्‍याकांड में गोली मारने वाले शूटर ने अलीगढ़ में किया सरेंडर

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। शहर के कुंदननगर में डाॅ.सुनील साहू की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी हुल्लन उर्फ हुल्ला ने अलीगढ़ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। राजेंद्रनगर पुलिस उसकी गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा कर चुकी थी।
अब पुलिस हत्या के मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी करवा कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
बता दे कि राजेंद्रनगर थाना एसआई विकास शर्मा के मुताबिक 27 दिसंबर को डाॅ.साहू की उनकी क्लिनिक जीवनधारा में ही हत्या की गई थी।
पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी सोनाली, वकील संतोष साहू, वकील मनोज सुमन और पशु चिकित्सक डॉ. प्रकाश यादव और संग्राम नामक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
गोली मारने वाला मुख्य शूटर हुल्ला फरार हो गया था।
मूलत:अलीगढ़ (उप्र) निवासी हुल्ला ने वकील संतोष से डेढ़ लाख रुपये में सुपारी ली थी।
संतोष और सोनाली का प्रेम प्रसंग चल रहा था। राजेंद्रनगर पुलिस को अलीगढ़ से खबर मिली कि हुल्ला ने पुराने प्रकरण में कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया है।

 

Next Post

अनुसूचित जाति छात्रावास में कैबिनेट मंत्री ने विद्यार्थियों के साथ सुनी मन की बात

मंडला। भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम एवं संविधान गौरव अभियान के तहत में सीनियर बालिका छात्रावास, सीनियर अनुजाति छात्रावास मण्डला एवं अनु जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास मण्डला में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके […]