मरीज को लेकर यूपी जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे मे चार लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

DR. SUMIT SENDRAM

सिवनी। जिले के धूमा थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 34 में भीषण सड़क दुर्घटना में रविवार सुबह चार लोगों की मौत हो गई है। पांच घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनादौन सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया है।
नेशनल हाईवे में धारपाठा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ एंबुलेंस वाहन आंध्रप्रदेश से मरीज को लेकर परिवार सदस्य उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहे थे। रविवार सुबह लगभग 7:30 बजे एंबुलेंस वाहन अनियंत्रित हो गया और हाईवे में पैदल चल रहे धारपाठा गांव एक व्यक्ति को टक्कर मार दी।
घटना के बाद अनियंत्रित एंबुलेंस वाहन सड़क किनारे खंभे से टकराकर नीचे मैदानी क्षेत्र में जा पलटा।
इस भीषण सड़क दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार एक महिला व बच्चे सहित चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है।
दुर्घटना में घायल पांच व्यक्तियों को हाईवे पेट्रोलिंग दल और पुलिस बल की मदद से उपचार के लिए धूमा और लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही, घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी ने बताया कि एंबुलेंस में स्वर शाह का परिवार बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के निवासी है। घायल एक सदस्य का उपचार कराने आंध्रप्रदेश के कर्नूल जिले से शाह परिवार एंबुलेंस से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जा रहा था। एंबुलेंस में ड्राइवर व मरीज सहित आठ व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि सुबह ड्राइवर को झपकी लगने या धुंध के कारण नेशनल हाइवे यह भीषण सड़क हादसा हुआ है।

 

Next Post

भोपाल गैस त्रासदी के 40 वर्ष बाद भी धरती के नीचे दबा है जहरीला कचरा, अब तक नहीं हुआ जहरीले कचरे का निस्तारण

भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल आगामी तीन दिसंबर को पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन गैस पीड़ितों को लेकर सरकारी वादों और जमीनी स्थिति में बहुत अंतर है। इतने वर्षो के बाद भी जहरीला कचरा यूनियन कार्बाइड परिसर में दबा है। इस कारण भूजल प्रदूषित होने की बात […]