बेटी की हत्या कर माँ करना चाहती थी खुदकुशी, हत्‍या के बाद खुद पर भी किए लगातार वार

DR. SUMIT SENDRAM

सीधी। जिले में के पडैनिया गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक माँ ने अपनी बेटी की हत्या कर खुदकुशी करने की कोशिश की। महिला ने चाकू से गोदकर मासूम बेटी की जान ले ली। इसके बाद उसने बेटी के खून से ही दीवार पर लिखा- “मेरी मौत के जिम्मेदार सास, ससुर, बड़ी ननद और मेरे पति हैं।”
दीवार पर सुसाइड नोट लिखने के बाद उसने चाकू से खुद के शरीर पर भी वार कर खुदकुशी करने की कोशिश की। महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए सीधी से रीवा रेफर किया गया है।
सीधी पुलिस के मुताबिक घटना पडैनिया गांव की है, जिसमें बच्ची की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के कमरे के अंदर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। कमरे में पलंग पर मासूम बच्ची का खून से लथपथ शव पड़ा था। जमीन पर बच्ची का खून बहा हुआ मिला।
पुलिस ने जांच के बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। फिर परिवार के लोगों से एक-एक करके घटना के संबंध में जानकारी भी ली।
प्रारंभिक तौर पर मामला घरेलू प्रताड़‍ना को नजर आ रहा है, जिससे तंग आकर महिला ने ऐसा कदम उठा लिया।
पुलिस इस मामले में आस-पास के लोगों और महिला के मायके वालों से भी पूछताछ कर सकती है।
महिला को इलाज कराने के लिए रीवा भेजा गया है। इलाज के बाद वो होश में हाती है, तो उसके बयान भी लिए जाएंगे।

 

Next Post

आधी रात को ज्वेलरी शाप का टूटा ताला, लाखों का जेवर ले उड़े चोर

कटनी। शहर में शुक्रवार – शनिवार की दरमियानी रात सोने-चांदी के दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश दुकान में लगे शटर को तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे लाखों रुपये के जेवर लेकर रफूचक्कर गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी का […]