एक्सीलेंस कॉलेज की छात्राएं संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बनी विजेता

DR. SUMIT SENDRAM

सीधी। संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में रीवा, सतना, सीधी एवं शहडोल की महाविद्यालयीन महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
चारों टीमों के मैच एक दूसरे के बीच खेला गया, जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी की छात्राओं ने प्रथम मैच में सतना को पराजित किया।
द्वितीय मैच में शहडोल और तृतीय मैच रीवा को भी पराजित कर विजेता बनी।
संजय गांधी महाविद्यालय की ओर से श्रद्धा पटेल ने टीम का नेतृत्व किया। साथ ही आंचल सिंह, रंजना भुजवा और दीपिका सिंह ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
श्रद्धा पटेल एवं आंचल सिंह का चयन राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्राओं ने यह उपलब्धि बैडमिंटन कोच कैलाश वर्मा के नेतृत्व में प्राप्त की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके सिंह, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रविंद्र नाथ सिंह, समस्त प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापकों ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।

 

Next Post

शिवशक्ति चौक करौंदी में श्रीमद देवी भागवत महापुराण का लगातार 4 दिनों से चल रहा आयोजन, काफी संख्या में कथा सुनने पहुंच रहे श्रद्धालु

डिण्डौरी । मातृशक्ति की आराधना का पावन पर्व आश्विन नवरात्रि पूरे देश में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। डिण्डौरी जिले में भी नवरात्री पर्व की धूम मची हुई है। शहपुरा विकासखंड अंतर्गत शिवशक्ति चौक करौंदी में कई वर्षों से नवरात्रि पर्व पर श्रीमद देवी भागवत […]