केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के उद्घाटन के दौरान मधुमक्खी का हमला, सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को सुरक्षित निकाला बाहर, टीआई सहित 12 लोग घायल

DR. SUMIT SENDRAM

शिवपुरी। शनिवार दोपहर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने के लिए शिवपुरी सेलिंग पहुंचे। वहां जैसे ही सांसद सिंधिया झील पर पहुंचे वैसे ही अचानक से मधुमक्खी भड़क गई। केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मी किसी तरह उन्हें मधुमक्खी के हमले से बचाकर बाहर ले आए। हालांकि, उनके समर्थक, कोतवाली थाना प्रभारी और सुरक्षाकर्मियों सहित करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्रेजिंग मशीन का शुभारंभ करने के लिए क्लब के प्लेटफार्म पर पहुंचे, वहां मौजूद ब्राह्मण ने धूपबत्ती जला दी। धुआं होते ही सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में लगी मक्खियां भड़क गईं और उन्होंने हमला शुरू कर दिया।
केंद्रीय मंत्री के बालों में जैसे ही मधुमक्खी घुसी उनके सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए और मंत्री को किसी तरह सुरक्षित बचाकर कार तक लेकर आए। हालांकि, मधुमक्खी ने कई नेताओं, समर्थकों और पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया। कुछ लोग उपचार के लिए अस्पताल तक भी पहुंचे।
मधुमक्खियों के इस हमले से शिवपुरी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौर, समर्थक आकाश शर्मा, नीजर सिंह तोमर, दीवान हरसी, मुकेश जैन, फरमान खान, सिंधिया के सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी सहित करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।

 

Next Post

कैलाश मकवाना बने प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को हुए सेवानिवृत्त

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना होंगे। वह एक इंजीनियर भी हैं। बता दे कि इससे पहले सुधीर कुमार सक्सेना और विवेक जौहरी भी इंजीनियर थे। बता दे कि सुधीर सक्सेना शनिवार 30 नवंबर को सेवानिवृत हो गए। उनकी जगह 1 दिसंबर से कैलाश मकवाना डीजीपी जैसे […]