इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है।
गुरुवार दोपहर 229 पदों के लिए 5589 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट गया है।
मुख्य परीक्षा के लिए संभावित तिथियों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
रिजल्ट को 87:13 के फार्मूला से ही तैयार किया गया है।
परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को दो सत्रों में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई थी। आयोग के सचिव ने बताया कि आज जारी हुए परिणाम के मद्देनजर जबलपुर मुख्य पीठ और ग्वालियर व इंदौर हाईकोर्ट की खंड पीठ में कैवियट याचिका भी दायर की जा रही है।

