सड़क हादसे से बेटे की मौत के बाद उसकी आँखे दान करने का परिवार ने किया फैसला

इंदौर। सड़क हादसे में मृत युवक की आंखे दान की गई है। उसकी सड़क हादसे में शनिवार रात मौत हो गई थी।
माता-पिता ने जैसे ही खबर सुनी बदहवास हो गए। रात में ही तय किया कि इकलौते बेटे की आंखे दान की जाएगी ताकि वह किसी और की दुनिया रोशन कर सके।
शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार शाम 28 वर्षीय राहुल हरीश बाघानी निवासी खातीवाला टैंक की मौत हो गई थी। राहुल के परिवार की रानीपुरा में साबुन की दुकान है।
जानकारी के मुताबिक राहुल ट्रांसपोर्ट से बिल्टी लेकर स्कूटर से जा रहे थे। लोहा मंडी ब्रिज पर लोडिंग वाहन से आमने सामने टक्कर मार दी। स्कूटर दूर गिरा और लोडिंग शरीर पर चढ़ गया। काफी देर तक राहुल मौके पर पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने टक्कर मारने वाली गाड़ी को जब्त कर शव को अस्पताल भिजवाया।
राहुल की दो बहनें हैं जिनकी पिछले महीने ही शादी हुई है। राहुल इकलौता बेटा था। रात में तय किया कि राहुल की आंखें दान की जाएगी।

 

Next Post

जबलपुर हाईकोर्ट का ईडब्लूएस आरक्षण को लेकर दिया निर्णय, उच्च माध्‍यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के मामले में रिक्त पदों में नियुक्ति देने का आदेश

जबलपुर। जबलपुर हाई कोर्ट ने राज्य शासन को निर्देश दिए हैं कि उच्च माध्‍यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के तहत ईडब्ल्यूएस वर्ग के रिक्त पदों की मेरिट सूची बनाकर हर हाल में नियुक्ति प्रदान करें। न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने आदेश पारित किया कि उक्त वर्ग की विषय वार सूची […]