चुरहट स्टेडियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सीधी। चुरहट नगर परिषद अंतर्गत स्टेडियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित नगर पंचायत चुरहट के उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सरस्वती विद्यालय के छात्रों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम भी किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर महिला बाल विकास से उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कई अनाजों से रंगोली बनाई गई। साथ ही पौष्टिक आहार से संबंधित विविध व्यंजन भी स्टाल में लगाये गये।
कार्यक्रम स्थल सभी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाये गये थे, जहाँ पर लोगों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं कई लोगों ने अपने आवेदन भी जमा किये।
नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम स्थल में सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया और संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार की कोई भी योजना से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न हो, समय पर लाभ दिलाया जाय, सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें।
महिला बाल विकास के अधिकारी शिवानंद शुक्ला द्वारा आये हुये लोगों को विविध योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही पौष्टिक आहार के संबंध में भी बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद सूर्यभान पटेल एवं पार्षद प्रियंका पटेल सहित महिला बाल विकास से लता राजपूत, भूपेश द्विवेदी, बंशराखन पटेल, अवध लाल केवट, महेश सिंह, राजेन्द्र पटेल, विष्णु राम शर्मा, यज्ञशरण साहू, कैलास वर्मा, हीरा केवट, शनि केवट, अमित शुक्ला, नरेंद्र पटेल, शीलभान सिंह, यज्ञलाल वर्मा, अनिरुध्द सिंह, पुष्पराज सिंह, लाल बहादुर पटेल सहित भारी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।

 

Next Post

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक सफाई एवं सुरक्षा पर प्रदेश सरकार का फोकस

भोपाल। भोपाल जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक सफाई एवं सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ेगी। वर्तमान स्वीकृत कर्मचारियों की तुलना में लगभग हर स्तर पर 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। सफाई के लिए मापदंड भी नए सिरे […]