सीधी। अति. पुलिस अधीक्षक अरविंद्र श्रीवास्तव तथा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा की उपस्थिति में 17 जून 2024 को ईदुज्जुहा के त्यौहार के संबंध में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से जिले वासियों से ईदुज्जुहा त्यौहार शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की गई है।
उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी को ईदगाह के आस-पास रोड, नाली की सफाई तथा रोड के किनारे लगे ठेला हटाने संबंधी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही छाया, वाहन पार्किंग एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईदुज्जुहा त्यौहार पर बलि का अवशेष नाली में नहीं फेंका जाए इसके लिए नगर पालिका की गाड़ी सभी वार्डों में घुमाने के निर्देश दिए गए है। विद्युत प्रवाह निरंतर बनाए रखने के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल सीधी को निर्देशित किया गया है।
बैठक में ईदुज्जुहा का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मानने के लिए जिला स्तर से मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक पुलिस बल यथा स्थान तैनात करने के निर्देश दिए गए है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों का प्रचार प्रसार ना करें, खबर पोस्ट करने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर ले।
अति. पुलिस अधीक्षक तथा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास ने सभी को ईदुज्जुहा त्यौहार की बधाई दी। साथ ही आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी, सीएमएचओ डॉ. आईजे गुप्ता, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, नायब तहसीलदार एकता शुक्ला, टीआई कोतवाली अभिषेक उपाध्याय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उदय कमल मिश्रा, डॉ रंजना शुक्ला, रनसेर अली खान, मोहसिन रजा, मोनशेर अली खान उपस्थित रहे।


