मंडला की लेफ्ट आर्म स्पीनर शुचि भारतीय टीम में शामिल

DR. SUMIT SENDRAM

मंडला। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला की रहने वाली शुचि उपाध्याय भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगी।
बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए उनका चयन किया है।
लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शुचि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में यह टूर्नामेंट खेलेगी। शुचि इस समय देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं।
शुचि के पिता सुधीर उपाध्याय ने बताया कि वह बुधवार शाम तक मंडला पहुंचेंगी।
शुचि की क्रिकेट यात्रा रोचक है। उन्होंने मंडला के रामलीला मैदान नावघाट से गली क्रिकेट के साथ अपनी शुरुआत की। फिर मेकल अकेडमी में प्रैक्टिस की। वह ओपन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ियों को भी अपनी फिरकी से परेशान कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि शुचि नेशनल सीनियर वुमेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीत चुकी हैं।
शुचि के पिता सुधीर उपाध्याय पेशे से पत्रकार हैं। उन्होंने बताया कि उसकी क्रिकेट में रुचि थी, लेकिन मंडला में लड़कियों के क्रिकेट खेलने की अलग से कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए वह लड़कों के साथ खेलती थी। लड़कों ने भी उसे सहयोग किया। उसने कई टूर्नामेंट भी खेले। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता गया। उसने ग्राउंड में लगातार परिश्रम किया।

 

Next Post

हैदराबाद यूनिवर्सिटी कांचा जंगल में बेजुबानों के साथ क्रूरता असहनीय - विवेक पांडेय

सीधी। शिवसेना इकाई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए कलेक्ट्रेट चौक में शिवसैनिकों ने पुतला फूंका हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कांचा जंगल में बेजुबानों के साथ हुई क्रूरता के मामले में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने […]