गिरफ्तारी से तो मंत्री विजय शाह बच गए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में खूब हुई फजीहत, माफी अस्वीकार, एसआईटी करेगी जांच

DR. SUMIT SENDRAM

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
बता दे कि मंत्री विजय शाह ने महू के मानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मंत्री विजय शाह के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि अपने बयान के लिए वे माफी मांग चुके हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि माफी स्वीकार नहीं है। एक मंत्री का आचरण आदर्श वाला होना चाहिए।
कोर्ट ने यह भी कहा कि माफी स्वीकार हो गई, तो आप वहा जाकर कहेंगे कि हमने अदालत के कहने पर माफी मांगी। आपके बयान से देश में गुस्सा है। भावना अच्छी होती तो माफी में अगर-मगर नहीं लगाते।
सुप्रीम कोर्ट ने तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।
कोर्ट ने अपने आदेश में डीजीपी को एसआईटी का गठन करने का आदेश दिया। एसआईटी का नेतृत्व आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे और इसमें एक महिला भी शामिल होगी। विजय शाह को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी।
इससे पूर्व मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश के बाद मानपुर पुलिस ने मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया था। इधर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए एफआईआर के आदेश पर रोक लगाने के लिए विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, लेकिन वहां से भी उन्हें फटकार मिली।

 

Next Post

तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली हाथियों ने किया हमला, तीन की मौत

शहडोल। जिले के ब्योहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों ने 3 लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इनमें से एक को तो उसकी पत्नी के सामने ही रौंद दिया। पत्नी ने किसी तरह पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। पहली मौत की जानकारी के बाद वन विभाग और […]