सिंगरौली से 13 जून को एयर टैक्सी रीवा, जबलपुर एवं भोपाल के लिए भरेगा उड़ान

सिंगरौली। एयर कनेक्टिविटी को लेकर जिलेवासियों के लिए प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने बड़ी सौगात दिया है। सपनों का उड़ान 13 जून को साकार होगा। अभी तक इसे एक चुनावी घोषणा मान रहे थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने इस चुनावी वायदे को साकार करने जा रही है।
गौरतलब है कि बैढऩ के सिंगरौलिया में पिछले वर्ष हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गया था। तभी से सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि सिंगरौलिया हवाई पट्टी से हवाई जहाज नियमित उड़ान भरे। विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने इसे स्थानीय स्तर पर चुनावी घोषणा में शामिल कर दिया था।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद हाल ही में यूपी के दुद्धी विधानसभा व सोनभद्र लोकसभा चुनाव में प्रचार पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर पहुंचे थे।
इस दौरान बीजेपी के विधायक सहित अन्य नेताओं ने सिंगरौलिया हवाई पट्टी से नियमित हवाई जहाज उड़ान भरे इसके लिए एक स्वर से सभी ने मांग किया था। मुख्यमंत्री ने चुनाव आचार संहिता का वजह बताया था और जैसे लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटी कि प्रदेश के अन्दर एयर टैक्सी चलाने का खत आया। यह टैक्सी सिंगरौलिया बैढऩ से टेकऑफ कर रीवा, जबलपुर होते हुए भोपाल लैण्ड करेगा और इसी तरह सिंगरौलिया में हवाई पट्टी पर एयर टैक्सी उतरेगा।
इसके संबंध में प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला आईएएस मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विभाग ने कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखकर पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा अंतर्गत राज्य के भीतर वायु सेवा का संचालन प्रारंभ किये जाने के बारे में अवगत कराया है।
पत्र के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि प्रदेश में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी ऑपरेटर मेसर्स जेट सर्वे एविनेशन के सहयोग से पीएमश्री वायु सेना का राज्य के भीतर संचालन 13 जून से प्रारंभ किया जा रहा है।
प्रारंभिक तौर पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, खजुराहो एवं उज्जैन के साथ ही सिंगरौली जिले को भी निरंतर वायु सेवा से जोड़ा जा रहा है। जो जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
कलेक्टर ने बताया कि 13 जून को एयरक्राफ्ट प्रात: 7:45 पर भोपाल उड़ान भरेगा तथा 9:15 बजे जबलपुर पहुंचेगा।
वर्ष 2003 तक मध्यप्रदेश बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था। किन्तु जब भाजपा को प्रदेश में सरकार चलाने की बागडोर जनता जनार्दन के द्वारा सौंपा गया। प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने प्रदेश को बीमारू राज्य से उबार कर विकसित प्रदेश के श्रेणी में लाकर खड़े कर दिये हैं। उक्त बातें देवसर विस के विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने मीडिया से चर्चा करते हुये कही। उन्होने आगे कहा कि भाजपा के सरकार में प्रदेश में विकास की गंगा बहाई गई है। सिंगरौली जिला इसका जीता जागता उदाहरण है। सिंगरौली जिला का गठन भाजपा के सरकार में हुआ। सिंगरौलिया में एयरपोर्ट के देन भाजपा सरकार की है। हाल ही में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के द्वारा आश्वस्त किया गया था कि जल्द सिंगरौली वासियों को हवाई जहाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा सिंगरौली वासियों के बड़ी सौगात दिया गया है। कल 13 जून से भाजपा सरकार अपने स्थानीय चुनाव के दौरान किये गये वादे को साकार करने जा रही है। जिसके लिए हम सभी सिंगरौलीवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के प्रति कृतार्थ हैं।

 

Next Post

Find your soulmate online: the greatest dating sites for lesbian christians

Find your soulmate online: the greatest dating sites for lesbian christians Looking for a dating website that caters especially to lesbian christians? there are a number of good choices available to you, so we’re here to assist you find the best one for you. we have come up with a […]