शहडोल। जिला मुख्यालय के आसपास चालीस किलोमीटर के क्षेत्र में तीन दिन से चार जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है।
मंगलवार की शाम तक हाथियों का दल बुढ़ार वन परिक्षेत्र के धनपुरा पहुंच गया था और एक गन्ने के खेत में रुका है, जिसकी निगरानी वन विभाग की टीम कर रही है।
मंगलवार की रात में हाथी हर्री गांव में घुस गए थे, जहां चार कच्चे मकानों में तोड़फोड़ करते हुए अंदर रखा अनाज खा लिया है।
वही, हाथियों के दल ने उधिया गांव में घुसकर खेतों में लगे भुट्टे एवं अन्य फसल को खाया और रौंदते हुए चले गए।
मंगलवार की रात में तो शहडोल बुढार हाइवे में आ गए थे। जिस कारण कुछ देर तक सड़क पर आवागमन भी बंद करना पड़ा था।
रात भर 15 घंटे में चार गांव की बस्ती से गुजरते हुए हाथियों ने 30 किलोमीटर का सफर तय करते हुए कई घरों व खेतों को नुकसान पहुंचा है।
बता दे कि जंगली हाथियों के दल ने कोई जन हानि नहीं पहुंचाई है, जबकि लोगों ने इन्हें खूब छेड़ा है, लेकिन ये आक्रामक नहीं हुए।


