ग्वालियर। रेलवे ने एक बार फिर यह साबित कर बता दिया है कि उसकी खाली पड़ी संपत्तियां अब बेकार नहीं जाएंगी।
शहर के गोला का मंदिर क्षेत्र में रेलवे की पहल एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एक अनोखा रेस्टोरेंट तैयार किया गया है, जो ट्रेन के डिब्बे में बनाया गया है।
गुरुवार को इस अनोखे “रेल कोच रेस्टोरेंट” का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फीता काटकर किया।
रेस्टोरेंट का नाम ‘एक्सप्रेस आर्यन’ रखा गया है। इसे खास तौर पर लक्ज़री लुक देने के लिए ट्रेन के डिब्बों का कायाकल्प किया गया है।
वही, इंटीरियर को आकर्षक बनाया गया है, सिटिंग व्यवस्था आरामदायक है, साथ ही हर वह सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो किसी आधुनिक रेस्टोरेंट में होती है।
यहां एक बार में 62 लोग बैठकर भोजन कर सकते हैं।
खाने के शौकीनों के लिए इस रेस्टोरेंट में मेन्यू भी खास तौर पर आकर्षक बनाया गया है। यहां 200 से अधिक व्यंजन उपलब्ध किए गए हैं, जिनमें चाइनीज, उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय पकवान भी शामिल हैं।
रेलवे का यह प्रयास न केवल यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए एक नया अनुभव देगा, बल्कि यह स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में भी अहम कदम है। रेलवे अपनी अनुपयोगी और खाली पड़ी संपत्तियों का उपयोग अब राजस्व अर्जन और जनहित दोनों के लिए करेगा।
बता दे कि रेस्टोरेंट को आधुनिक सुविधाओं और बेहतरीन माहौल के साथ विकसित किया गया है। यह न केवल खानपान प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी शहर को नई पहचान देगा। ग्वालियर में खुला यह नया रेल कोच रेस्टोरेंट न केवल भोजन का स्वाद देगा, बल्कि यात्रियों को ट्रेन में सफर जैसा अनोखा अनुभव भी कराएगा।


