एक ही परिवार के पांच लोग कोदो की रोटी खाकर हुए बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती

शहडोल। आदिवासी समाज का मुख्य भोजन कोदो की रोटी खाकर जिले में एक ही परिवार के पांच लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। इन सभी लोगों का डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिले के गोहपारू ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुदरी भररी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने शनिवार की शाम कोदो की रोटी बनाकर टमाटर की चटनी के साथ सेवन किया था, इसके एक घण्टे बाद ही सभी लोगों को उल्टियां होने लगी। बताया जा रहा है कि परिजन शाम को ही सभी को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जिन्हें भर्ती कराकर उपचार शुरू किया गया। उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय भिन्नसरिया सिंह गोंड, बेटा राजभान सिंह, पत्नी प्रेमवती सिंह, बेटी रोशनी (19) और आरती (17) ने भी रोटी खाई थी। जिन सभी की हालत खराब होने लगी। राजभान सिंह को मेडिकल कॉलेज में, जबकि चार अन्य को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है।

 

Next Post

सरस्वती स्कूल, मड़रिया में कॉलेज चलो अभियान कार्यक्रम सम्पन्न

सीधी। ‘‘कॉलेज चलो अभियान‘‘ के तहत उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. पीके सिह संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के मार्गदर्शन में सरस्वती स्कूल मड़रिया के विद्यार्थियों से संपर्क किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को डॉ. गुलशेर अहमद द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और संचालित […]