किसान आंदोलन को लेकर पुलिस सतर्क, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर जांच

जबलपुर। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने एहतियात के तौर पर एक दिन पहले ही सात किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित अनेक जगहों पर पहरे बिठा दिए ताकि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोई भी स्थिति निर्मित ना हो।
अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जगह-जगह पर व्यवस्था लगाई गई है और कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।

 

Next Post

एक छात्र को मिलेंगे सालाना एक करोड़, औसत 25 लाख के पैकेज, इंदौर आईआईएम की बड़ी उपलब्धि

इंदौर। आईआईएम इंदौर ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। मध्यप्रदेश के इस सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल के एक छात्र को सालाना एक करोड़ का पैकेज मिला है। आईआईएम इंदौर के 2022-2024 बैच के फाइनल प्लेसमेंट में छात्र को ये कामयाबी मिली है। गौरतलब है कि इस बार यहां के विद्यार्थियों […]