जबलपुर। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने एहतियात के तौर पर एक दिन पहले ही सात किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित अनेक जगहों पर पहरे बिठा दिए ताकि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोई भी स्थिति निर्मित ना हो।
अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जगह-जगह पर व्यवस्था लगाई गई है और कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।