आदतन अपराधियों की जमानत का न्यायलय में विरोध करेगी पुलिस, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने दिए निर्देश

इंदौर। नवागत पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने गुरुवार को अपराधों को लेकर समीक्षा बैठक ली।
पुलिस कमिश्नर ने आदतन अपराधियों की निगरानी के निर्देश दिए और कहा कि विवेचक कोर्ट के समक्ष मजबूती से पक्ष रखकर जमानत का विरोध करें। जिन अपराधियों की जमानत हुई उनके खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर करें।
पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के मुताबिक पुरानी घटनाओं में लगभग सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। हाल ही में कनाड़िया की डकैती और लसूड़िया की सीरियल लूट में पुलिस जुटी है। घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए है।
उन्होंने डीसीपी से कहा कि थाना प्रभारी रोजाना रात को मैदान में नजर आना चाहिए। गश्त-चैकिंग और भ्रमण के लिए चारों डीसीपी को रिजर्व बल भी मुहैया करवाया जाएगा जो रात दो बजे तक रहेगा।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जेल से रिहा होने वाले अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएं। उनकी गतिविधियां और परिचितों की भी जानकारी रखें। लूट-चोरी और संपत्ती संबंधित अपराधों में लिप्त अपराधियों की जमानत निरस्त करवाने का प्रयास करें। विवेचक कोर्ट के समक्ष पूरजोर विरोध करें।
उन्होंने पब में हुई घटना पर भी जोन-2 के डीसीपी अभिषेक आनंद को निर्देश दिए कि देर रात चलने वाले पब-बार की निगरानी होना चाहिए। बैटआइ ड्राइव एप्प से जुड़े पब और बार की अंदर की फीड भी पुलिस के पास होना चाहिए।

 

Next Post

खजराना में चला ननि का बुलडोजर, दुकानों के शेड और कब्जे हटते ही चौड़ी नजर आने लगी सड़क

इंदौर। नगर निगम की रिमूवल टीम ने गुरुवार को खजराना क्षेत्र का रुख किया। नाहरशाह वली दरगाह के पास की मुख्य सड़क की दोनों तरफ की दुकानों के बाहर चार से लेकर सात फीट तक का अतिक्रमण कर रखा था। इससे रोज सुबह शाम मार्ग पर यातायात बाधित होता था। […]