बाइक सवार भाई-बहन को बदमाशों ने लूटा, जाँच में जुटी पुलिस

DR. SUMIT SENDRAM

सिंगरौली। सीधी के ग्राम हड़बड़ो से अपनी बहन को लेकर बीए फाईनल की परीक्षा दिलाकर वापस घर जा रहे भाई-बहन को तीन बदमाशों ने बरका चौकी क्षेत्र के महुली मुख्य मार्ग में लूटपाट करते हुये भाई-बहनों के साथ जमकर मारपीट की है।
घटना की सूचना मिलते ही बरका चौकी पुलिस तत्काल बल के साथ पहुंच घेराबंदी करते हुये एक संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतांछ करते हुये दो अन्य आरोपियों के तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम हड़बड़ों निवासी नीरज गुप्ता अपनी बहन को शासकीय कॉलेज बरका में आज दिन शुक्रवार को बीए फाईनल का परीक्षा दिलाने मोटरसाइकिल से लाया था।
परीक्षा देने के बाद शाम करीब 6 बजे वापस अपने घर मोटरसाइकिल से भाई-बहन जा रहे थे कि बरका चौकी क्षेत्र के महुली गांव के मुख्य मार्ग में तीन बदमाश मोटरसाइकिल खड़ी कराकर युवती के गले से सोने की चैन एवं नीरज का ब्रेसलेट लूटकर पत्थर एवं हाथ से मारपीट करने लगे।
पीड़ित नीरज गुप्ता ने मीडिया को बताया कि करीब 20 मिनट तक हम दोनों भाई-बहन के साथ आरोपियों ने मारपीट करते रहे। जैसे ही मौका लगा बरका चौकी प्रभारी को फोन किया। सूचना मिलते ही करीब 5 मिनट के अन्दर ही चौकी प्रभारी सूरज सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच एक संदेही को घेराबन्दी कर दबोच लिया। वही दो आरोपी भागने में सफल हो गए।
नीरज गुप्ता एवं उनके बहन के साथ हुई वारदात के बारे में चौकी प्रभारी ने पुष्टि की है और कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल उक्त घटना से लोगबाग दहशत में हैं।

 

Next Post

लापता युवती का पांचवें दिन कुएं में मिला शव

सिंगरौली। जिले की पुलिस चौकी तिनगुड़ी के कोल्हुआ गांव की एक करीब 18 साल की युवती पिछले 5 अगस्त से लापता थी। आज युवती का शव घर से कुछ दूर पर स्थित कुएं से बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी क अनुसार ग्राम कोल्हुआ निवासी रानी पटेल पिता उदित […]