स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समनापुर थाना प्रभारी कामेश कुमार धूमकेती ने आमजनो से किया जनजागरूकता की अपील

DR. SUMIT SENDRAM

डिंडोरी। जिले के समनापुर थाना प्रभारी कामेश कुमार धूमकेती ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आमजनो को नशा से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है, नशा करने वाले का घर बर्बाद हो जाता है, इस लिए शराब, गांजा, सिगरेट, गुटखा आदि नशीले चीजों से हमेशा दूर रहना चाहिए।
उन्होने छोटे बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों को को रोकथाम करने की अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को लैंगिक अपराधो के बारे में जानकारी दे, गुड टच, बैड टच के बारे में बच्चों को अवगत कराये। अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करे तो फ़ौरन इसकी जानकारी पुलिस थाने में दे।
बच्चों की शिक्षा के सम्बन्ध में समनापुर थाना प्रभारी कामेश कुमार धूमकेती ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को एक बेहतर शिक्षा दे, ताकि आपका नौनिहाल शिक्षित होकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके।

 

Next Post

अनियंत्रित ट्रक ने 6 कारो को मारी टक्कर, 8 घायल, गणपति घाट की घटना, लगा लंबा जाम

धार। जिले के गुजरी क्षेत्र के गणपति घाट में एक बार फिर हादसा हो गया। गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे घाट उतार रहे एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ट्रक ने इसके बाद आगे चल रहे वाहनों को उसने टक्कर मारी। ट्रक ने 6 कारों को अपनी चपेट में […]