भोपाल। राजधानी के के गौतम नगर थाना क्षेत्र में मजदूरों के पीठे पर मामूली कहासुनी के बाद एक मजदूर की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई।
घटना गुरुवार सुबह निर्माणाधीन बस स्टैंड के पास की बताई गई है, जहां वह मजदूर काम के इंतजार में बैठा था।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पंचनामे के बाद मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।
गौतम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि अटल अय्यूब नगर निवासी 50 वर्षीय नसीम पिता शेख सुलेमान पेशे से दिहाड़ी मजदूर था। रोजाना की तरह वह गुरुवार सुबह लगभग सात बजे निर्माणाधीन बस स्टैंड के पास मजदूरी मिलने की आस में गया था। सुबह लगभग आठ बजे वहां भानपुर निवासी अक्षय लोधी भी मजदूरों के पीठे पर पहुंचा था। अक्षय ने बिना किसी वजह के नसीम को गाली बकना शुरू कर दी। नसीम लगातार उसकी हरकत की अनसुनी कर रहा था।
इसी बीच तैश में आकर अक्षय ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर नसीम के सिर पर मार दिया। गंभीर चोट लगने के कारण नसीम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
इस मामले में मृतक के परिजनो ने पुलिस को बताया है कि नसीम काम पर जाने से पहले घर से कुछ रुपये लेकर गया था, जो गायब हैं। संभवत: लूटपाट के इरादे से उनकी हत्या की गई है।