जबलपुर। शहर की लार्डगंज पुलिस ने नशीले इंजेक्शन सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
लार्डगंज थाना प्रभारी हरिकिशन आठनेर ने बताया कि लार्डगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी मोटरसाइकिल पर नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा है। लार्डगंज पुलिस ने टीम के साथ मिलकर दबिश दी तो मौके पर एक आरोपी मिला जिसे अपना नाम गोलू उर्फ आशीष ठाकुर बताया।
आरोपी के कब्जे से 100 नग नशीले इंजेक्शन पुलिस ने जब्त किए हैं। साथ ही उससे 2300 रुपए और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।