नशीले इंजेक्शन सहित आरोपी को लार्डगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। शहर की लार्डगंज पुलिस ने नशीले इंजेक्शन सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
लार्डगंज थाना प्रभारी हरिकिशन आठनेर ने बताया कि लार्डगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी मोटरसाइकिल पर नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा है। लार्डगंज पुलिस ने टीम के साथ मिलकर दबिश दी तो मौके पर एक आरोपी मिला जिसे अपना नाम गोलू उर्फ आशीष ठाकुर बताया।
आरोपी के कब्जे से 100 नग नशीले इंजेक्शन पुलिस ने जब्त किए हैं। साथ ही उससे 2300 रुपए और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

 

 

 

Next Post

रयपुरा की महिलाओं का प्रधानमंत्री ने ''मन की बात'' में किया जिक्र, मछली उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनी रयपुरा की महिलाये

डिंडोरी। आदिवासी बहुल्य जिले डिंडौरी में मछली उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन रही महिलाओं का जिक्र रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात में किया गया। नरेन्द्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए “मन की बात” में कहा कि डिंडौरी जिले में महिलाएं मछली बेचकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। […]