शिक्षा सचिवालय के तकनीकी शिक्षा विभाग में जूनियर ऑडिटर के ठिकानो में लोकायुक्त की दबिश

DR. SUMIT SENDRAM

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार को तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शासकीय कर्मचारी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में स्थित निवास व गांधी नगर स्थित अन्य ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच-पड़ताल शुरू की। लोकायुक्त टीम ने एक साथ छह ठिकानों पर छापा मारा।
जानकारी के मुताबिक सतपुड़ा भवन स्थित शिक्षा सचिवालय के तकनीकी शिक्षा विभाग में जूनियर ऑडिटर के तौर पर पदस्थ रमेश हिंगोरानी के बंगले पर छापामार कार्रवाई की है। रमेश हिंगोरानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी। लोकयुक्त की छह टीमों ने उनके निवास एवं गांधी नगर स्थित तीन स्कूलों में जांच-पड़ताल शुरू की।
लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि गांधीनगर के तीन स्कूलों में भी कुछ दस्तावेज मिले हैं। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जेवरात का भी आकलन किया जा रहा है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी के ठिकानों से करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसी के साथ भारी मात्रा में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी मिली है। हिंगोरानी के बंगले पर क्रेटा और स्कॉर्पियो समेत 4 लग्जरी कारें और 5 दोपहिया वाहन मिले।
रमेश हिंगोरानी के निर्मल नर्सरी, लक्ष्मण नगर कॉलोनी स्थित निवास पर लोकायुक्त टीम ने बुधवार सुबह पांच बजे दबिश दी। रमेश के पुत्र के निवास पर भी पुलिस की टीम ने छापा मारा। रमेश और उनके दोनों बेटों पर गांधी नगर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उन्हें विक्रय करने के भी आरोप लगे थे। उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर एक मैरिज गार्डन भी बनाया था, जिसे 2 साल पहले जिला प्रशासन के आदेश पर तोड़ा गया था।
जानकारी के अनुसार आरोपी रमेश हिंगोरानी गांधीनगर के लक्ष्मी देवी विकयोमल सराफ स्कूल एवं प्रेरणा स्कूल का संचालक है। इन स्कूलों का संचालन लंबे समय से किया जा रहा है। इन स्कूलों में रमेश के दोनों पुत्र भी सेवाएं देते हैं। छापामार कार्रवाई के दौरान स्कूल के दफ्तरों में भी दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई।

 

Next Post

फोर्ब्स की लिस्ट में कटनी के मोहित बालानी हुए शामिल, टॉप-100 डिजिटल स्टार्स में मिली 85वीं रैंक

कटनी। मंगलवार को फोर्ब्स ने इंडिया के टॉप -100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें कटनी के युवा शांतिनगर निवासी मोहित बालानी को भी स्थान दिया है। मोहित स्मार्ट फोन रिव्यू के क्षेत्र में पहचान रखते हैं और उसमें बेहतर काम करने को लेकर फोर्ब्स ने 85वीं रैंक […]