संभाग स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुई दो चरणों में आयोजित संभाग स्तरीय अंतर विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता

जबलपुर। बुधवार को स्टैमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर में जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर तथा गन फोर ग्लोरी एवं स्टेमफील्ड शूटिंग अकादमी के सौजन्य से आयोजित अंतर विद्यालय संभाग स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दे कि इस प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के पांच जिलों से आए हुए लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
जिला स्तर पर क्वालिफाई कर जिन प्रतिभागियों ने संभागीय स्तर पर भागीदारी की थी, इनमें स्टेमफील्ड इंटरनेशनल शूटिंग अकादमी के 16 प्रतिभागी भी शामिल थे।
दो दिन तक चलने वाले इस संभाग स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्टैमफील्ड स्कूल विजय नगर मे किया गया था, जिसमें जबलपुर , छिंदवाड़ा, , बालाघाट, नरसिंहपुर एवं मंडला जिले के संभागीय स्तर पर चयनित लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 14, 17, 19 आयु वर्ग में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के लिए किया गया था, जिसमें संभागीय स्तर पर अपनी सफल भागीदारी करते हुए 54 प्रतिभागियों ने पदक प्राप्त किया।
सफल प्रतिभागियों में शामिल रहे आर्या रावत को स्वर्ण पदक ओपन साइट एयर राइफल अंडर 14 बालिका वर्ग, समर वीर सिंह स्वर्ण पदक ओपन साइट एयर राइफल अंडर 14 बालक वर्ग, आयुष सिंह गौर स्वर्ण पदक ओपन साइट एयर राइफल अंडर 17 बालक वर्ग, नारायणी विश्वकर्मा स्वर्ण पदक ओपन साइट एयर राइफल अंडर 17 बालिका वर्ग, प्रज्ञा पटेल स्वर्ण पदक अंडर 17 ओपन साइट एयर राइफल बालिका वर्ग, राजवीर रजक स्वर्ण पदक अंडर 19 ओपन साइट एयर राइफल बालक वर्ग, योग्य पटौदी स्वर्ण पदक पीप साइट एयर राइफल अंडर 14 बालक वर्ग, शहाना राजपूत स्वर्ण पदक पीप साइड एयर राइफल अंडर 14 बालिका वर्ग, नव्या गुप्ता स्वर्ण पदक अंडर 17 पीप साइट एयर राइफल बालिका वर्ग, चैतन्य वीर दुबे स्वर्ण पदक बालक वर्ग अंडर 17 पीप साइट एयर राइफल, तनिष्क भारतीय स्वर्ण पदक पीप साइट एयर राइफल बालक वर्ग, असमी पालियां स्वर्ण पदक पीप साइट एयर राइफल अंडर 19 बालिका वर्ग, अक्षिता जैन स्वर्ण पदक अंडर 14 एयर पिस्टल बालिका वर्ग, अक्षत मिश्रा स्वर्ण पदक अंडर 14 एयर पिस्टल बालक वर्ग, आयुष कुमार दुबे स्वर्ण पदक अंडर 17 बालक वर्ग एयर पिस्टल, आरना राजपूत स्वर्ण पदक अंडर 17 बालिका वर्ग एयर पिस्टल, आर्य विश्वकर्मा स्वर्ण पदक अंडर 19 एयर पिस्टल बालिका वर्ग, इशान गुप्ता स्वर्ण पदक अंडर 19 एयर पिस्टल बालक वर्ग, जिन्होंने राज्य स्तरीय शुटिंग प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
इस शूटिंग प्रतियोगिता को गन फॉर ग्लोरी के डायरेक्टर प्रशांत जैन एवं उनकी टीम तथा स्टैमफील्ड शूटिंग अकादमी ने संयुक्त रूप से मिलकर आयोजित किया था।
पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता सिमरन शर्मा के गाइड एवं प्रसिद्ध एथलीट अभय सिंह एवं उनकी माँ सुषमा सिंह उपस्थित रही।
वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी मधुमिता हजीरा, गन फॉर ग्लोरी के डायरेक्टर प्रशांत जैन, खेल प्रभारी सारिका सिंह, खेल प्रभारी चंद्र शेखर स्वामी, स्टैमफील्ड संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर पर्व जायसवाल, डायरेक्टर सुप्रिया जायसवाल एवं स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर शाखा की प्रधानाचार्या मनमीत कोहली उपस्थित रहे।
संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर पर्व जायसवाल जी ने गन फॉर ग्लोरी जबलपुर का धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी अभिभावकों का भी धन्यवाद दिया जिनकी उपस्थिति प्रतिभागियों को प्रेरणा देती है।
संस्था की चेयर पर्सन मधु जायसवाल एवं डायरेक्टर सुप्रिया जायसवाल तथा प्रधानाचार्या मनमीत कोहली ने प्रतिभागियों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी है।

 

Next Post

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के टॉप फाइव एयरपोर्ट में शामिल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जारी की जुलाई से सितंबर की रिपोर्ट

इंदौर। महानगर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट इस वर्ष लगातार दो तिमाही में 12वें पायदान पर रहने के बाद तीसरी तिमाही में टॉप फाइव एयरपोर्ट में शामिल हो गया। गौरतलब है कि यात्री सुविधाओं में सुधार करते हुए इंदौर एयरपोर्ट 12वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गया। एयरपोर्ट […]