देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के टॉप फाइव एयरपोर्ट में शामिल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जारी की जुलाई से सितंबर की रिपोर्ट

इंदौर। महानगर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट इस वर्ष लगातार दो तिमाही में 12वें पायदान पर रहने के बाद तीसरी तिमाही में टॉप फाइव एयरपोर्ट में शामिल हो गया। गौरतलब है कि यात्री सुविधाओं में सुधार करते हुए इंदौर एयरपोर्ट 12वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वे के बाद आई रिपोर्ट के मुताबिक गोवा देश का नंबर वन एयरपोर्ट बन गया है, जबकि चेन्नई दूसरा एवं कोलकाता तीसरे स्थान पर रहा। दूसरी तिमाही में गोवा पहले और चेन्नई दूसरे स्थान पर रहा था।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 2024 की तीसरी तिमाही जुलाई से सितंबर की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रैंकिंग सूची के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट चौथे पायदान पर रहा। चेन्नई दूसरे और कोलकाता तीसरे पायदान एवं गोवा एयरपोर्ट अपना स्थान बरकरार रखते हुए पहले पायदान पर काबिज रहा।
31 बिंदुओं के सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट 29 बिंदुओं पर अंकों में सुधार किया है। सिर्फ दो बिंदुओं में दूसरी तिमाही से उसके अंक कम रहे। चेक इन क्षेत्र ढूंढने में आसानी में 4.93 अंक मिले हैं, जो दूसरी तिमाही में मिले 4.94 से 0.01 कम रहे। वहीं स्क्रीनिंग से गुजरने में आसानी में भी 0.01 अंक कम हुए हैं।
बता दे कि एयरपोर्ट पर सालाना यात्रियों की संख्या 18 लाख से अधिक होने पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। इसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है। एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट पर यह सर्वे होता है। इसके अंतर्गत भारत में प्रमुख 15 एयरपोर्ट आते हैं। भारत के शेष घरेलू एयरपोर्ट पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे होता है।

 

Next Post

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में लगेगा पिंक अलार्म पैनिक बटन, असुरक्षित महसूस होने पर महिलाएं यह बटन दबाकर मांग सकेंगी मदद

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में किसी महिला से बदसलूकी या छेड़छाड़ की घटना पर तत्काल मदद पहुंचाने की कवायद प्रारम्भ हुई है। इसके लिए सरकारी अस्पतालों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे। यह पैनिक बटन निकटतम पुलिस थाने से कनेक्ट होंगे। आपात स्थिति में बटन दबाने पर पुलिस का […]