पुस्तैनी जमीनी विवाद में भाई ने अपने ही चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट

DR. SUMIT SENDRAM

ग्वालियर। जिले के गुठीना-बहादुरपुर गांव में एक व्यक्ति की उसके चचेरे भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जबकि भतीजे के सीने में गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में दिल्ली रैफर किया गया है। घटनाक्रम में आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे लगने से घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों के परिवार में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है। इसी जमीन पर खेत जोतने को लेकर मंगलवार दोपहर गुठीना-बहादुरपुर गांव में एक भाई के परिवार पर दूसरे भाईयों ने राइफल से गोलियां चला दीं। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम करा रही है।
बता दे कि ग्वालियर के महाराजपुरा गांव निवासी निहाल सिंह गुर्जर (55) और भाई वकीला सिंह गुर्जर की गुठीना-बहादुरपुर में पुश्तैनी जमीन है। निहाल सिंह और वकीला सिंह के पिता आठ भाई थे। आठ भाइयों में पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हुआ है। बहादुरपुर की 150 बीघा जमीन को लेकर निहाल सिंह और उनके चचेरे भाई वीर सिंह गुर्जर में विवाद चल रहा था।
घायल वकीला सिंह ने बताया कि हम 15 साल से यह जमीन जोत रहे हैं। इस बार वीर सिंह गुर्जर ने वहां अपना कब्जा करने का प्रयास किया। मंगलवार दोपहर निहाल सिंह, मैं (वकीला सिंह) अपने भतीजे शैलू उर्फ शैलेंद्र सिंह गुर्जर, थानसिंह, राहुल, दयानंद के साथ जमीन पर गए थे। उन्होंने आगे बताया कि निहाल सिंह का कहना था कि जमीन हमारी है हम ही जोतेंगे, देखते हैं कौन रोकता है। मंगलवार दोपहर जब हम जमीन जोत रहे थे तो वहां वीर सिंह गुर्जर अपने परिवार के अतेंदर सिंह, बनवारी, अजय, रॉकी, करन सिंह, सियाराम सिंह व चाचा शिव सिंह आ गए। वीर सिंह ने आते ही चाचा निहाल सिंह पर राइफल से सीधे गोली चला दी। चाचा को दो गोली मारीं, जो उसके सीने और पेट में लगीं और वे वहीं ढेर हो गए।
बताया गया कि हमलावरों के सिर पर खून सवार था। निहाल सिंह को बचाने के लिए उसके भाई वकीला सिंह और भतीजे शैलेंद्र पर दौड़े। उन पर भी हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इतना ही नहीं उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों की लाठी-डंडों से मारपीट की है।
हमले में परिवार के दयानंद, राहुल, थान सिंह व रामवीर घायल हुए हैं। गोली लगने से घायल शैलू उर्फ शैलेंद्र की हालत नाजुक है। उसे दिल्ली रैफर कर दिया है। उसके भी सीने पर गोली लगी है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जमीन की रंजिश पर एक युवक की हत्या कर दी गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस ने हालात को संभाल लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

 

Next Post

घर में घुस कर बदमाशों ने किया महिला की हत्या, अज्ञात हत्यारो की तलाश में जुटी शहपुरा पुलिस

जबलपुर। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम घंसौर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने महिला के सिर और गले पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करके उसकी हत्या कर दी। मृतक महिला का नाम हीराबाई है। हत्या […]