रक्षित केंद्र में आरक्षक से पदोन्नत हुये प्रधान आरक्षको के इंडक्शन कोर्स का हुआ समापन

डिंडोरी। रक्षित केंद्र डिंडौरी में अभी हाल में ही आरक्षक से पदोन्नत हुये प्रधान आरक्षको के 45 दिवसीय इंडक्शन कोर्स का समापन हुआ। जिला पुलिस कप्तान संजय सिंह के निर्देशन में चल रहे उक्त कोर्स के समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अनु अधिकारी (पु) आकांक्षा उपाध्याय, कोर्स डायरेक्टर निरीक्षक राजेंद्र बिसेन, कोर्स प्रभारी सूबेदार कुंवर सिंह, प्राचार्य मैकलसुता कॉलेज बीएल द्विवेदी, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा समस्त कार्यवाहक प्रधान आरक्षको को “पेसा एक्ट” के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया तथा पुलिस के कर्त्तव्य एवं दायित्वों को समझाया गया।
लगभग 45 दिनों तक चले इस कोर्स में सभी प्रशिक्षणार्थियो को नियमित पीटी, योगा अभ्यास खेल कूद, इनडोर प्रशिक्षण भी दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधान आरक्षक हमारे विभाग के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण पद है थानों के लिए ये पद रीढ की हड्डी की तरह कार्य करता है।
कार्यक्रम का मंच संचालन कोर्स प्रभारी सूबेदार कुवर सिंह द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कोर्स डायरेक्टर निरीक्षक राजेंद्र बिसेन द्वारा किया गया।

 

Next Post

निर्माणाधीन बस डिपो को शीघ्र तैयार कराने और बस संचालन व्यवस्था में और बेहतर प्रयास करने अधिकारियों को महापौर ने दिये निर्देश

जबलपुर। जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के अंतर्गत कठौंदा में बस डिपो का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निरीक्षण आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा किया गया और शीघ्र निर्माणाधीन कार्यो को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ सुरक्षा के सभी मापदण्डों को समाहित करते हुए […]