मेडिकल व इंजीनिरिंग कॉलेज की मांग को लेकर विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक को सौपा गया ज्ञापन

कटनी(अंकुश आकाश रजक)। जिले में लगातार ज्वलंत हो रही मेडिकल व इंजिनीरिंग कॉलेज निर्माण की माँग को लेकर कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम द्वारा पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक को ज्ञापन सौंपा गया। कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम के सदस्यों ने विजयराघवगढ़ विधानसभा के विधायक के भट्टा मोहल्ला स्थित निवास जाकर, उनसे मुलाकात की। इस दौरान कटनी की उच्च शिक्षा क्षेत्र व तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में शून्यता पर सवाल उठाये गये एवं कटनी के सर्वांगीण विकास में सबसे बड़े बाधक, क्षेत्र उच्च शिक्षा क्षेत्र के प्रति चिंता व्यक्त किया गया।
जिस पर पूर्व मंत्री संजय पाठक ने टीम सदस्यों के लगभग हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया और बताया कि कटनी में मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही है, कटनी में निजी मेडिकल कॉलेज खोलने के लेकर प्रक्रिया तेज है तथा भूमि भी चिन्हित हो गई है। उन्होंने बताया कि एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय स्तर की संस्था कटनी में निजी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयासरत है जिसके लिये जिला प्रशासन ने 24 एकड़ जमीन झिंझरी के पास चिंहित भी कर दी है।
वही डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम ने निजी मेडिकल कॉलेज कटनी में खोलने का विरोध दर्ज कर बताया कि जहाँ निजी कॉलेज में बच्चो की मेडिकल की फीस 60 लाख है वही शासकीय कॉलेज में मात्र 3 लाख है, इसी तरह जो इलाज व टेस्ट शासकीय कॉलेजों में 2 सौ रूपये में हो जाते है, वही निजी मेडिकल कॉलेजों में 4 हजार रुपये में होते है, तो निजी कॉलेज कटनी के लिये अभिशाप सिध्द होगा।
इस दौरान रितेश सागर, राहुल सैनी भदौरिया, देवेंद्र ताम्रकार, मनोज प्यासी, संदीप मिश्रा, राहुल शुक्ला, वीरपाल सिंह, संदीप कुमार दुबे, सुयश पुरवार, शंकर साधवानी, राकेश पाखरानी, नफासत खान नफी, अमर राजपालानी, कृष्णा सागर, कवि आनंद जैन, प्रमोद जैन, सौरभ सामंत, रजनीश मिश्रा, युग साहू, शिव कुमार साहू, विशाल नागपाल, मधु सिंह, मोहित सेधिया, रोहित पाण्डेय, राजेश सिंह, रोशन फेरवानी, प्रेम हेमनानी, भारत नामदेव, अविनाश जायसवाल, हेमंत जेठानी, अजय मिहानी, छोटू गुप्ता, नीतेश जैन, संजू द्विवेदी, जगदीश तिवारी, मुकेश नागवानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

 

Next Post

नियमित करने व मानदेय बढ़ाने की मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाये

(जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने दिया समर्थन) डिंडोरी। नियमितीकरण एवं मानदेय बढ़ाने सहित अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर जिले भर की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया। भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँची जिले भर की आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाये ने प्रदर्शन के […]