इंदौर। शहर के निपानिया में सड़क बनाते समय नर्मदा की पाइप लाइन फूट गई। इसके बाद पाइप लाइन से पानी का बड़ा फव्वारा उठने लगा और आस-पास के क्षेत्र में चारों तरफ पानी भर गया।
जानकारी के मुताबिक सिक्का स्कूल के करीब यह पाइप लाइन फूटी है।
पानी का बड़ा फव्वारा उठता देख क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर के अंदर सड़क और खाली जगह पर पानी भर गया।
इस मामले में सड़क का काम कर रहे कर्मचारियों पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें इस पाइप लाइन के बारे में जानकारी नहीं थी।
अब पाइप लाइन के ठीक होने तक क्षेत्र के लोगों को नर्मदा का पानी सप्लाई नहीं हो सकेगा।


