सड़क बनाते समय फूटी नर्मदा लाइन, उठने लगा पानी का बड़ा फव्वारा, आस-पास के क्षेत्र में भरा पानी

इंदौर। शहर के निपानिया में सड़क बनाते समय नर्मदा की पाइप लाइन फूट गई। इसके बाद पाइप लाइन से पानी का बड़ा फव्वारा उठने लगा और आस-पास के क्षेत्र में चारों तरफ पानी भर गया।
जानकारी के मुताबिक सिक्का स्कूल के करीब यह पाइप लाइन फूटी है।
पानी का बड़ा फव्वारा उठता देख क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर के अंदर सड़क और खाली जगह पर पानी भर गया।
इस मामले में सड़क का काम कर रहे कर्मचारियों पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें इस पाइप लाइन के बारे में जानकारी नहीं थी।
अब पाइप लाइन के ठीक होने तक क्षेत्र के लोगों को नर्मदा का पानी सप्लाई नहीं हो सकेगा।

 

Next Post

विक्रमपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चाकूबाज आरोपी को किया गिरफ्तार

डिंडोरी। विगत शनिवार को पुलिस चौकी विक्रमपुर क्षेत्रांतर्गत कस्बा विक्रमपुर में मढ़ई आयोजन के दौरान आरोपी नीरज मालवे द्वारा पीड़ित जितेन्द्र बघेल, निवासी विक्रमपुर को पावर हाउस के पास बुलाकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई। हमले में पीड़ित के दाहिने […]