मिशनरी की ज़मीन को पत्नी के नाम कर ढेड़ करोड़ में बेचीं, ईओडब्लू की जाँच में हुआ खुलासा

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। शहर में ईसाई धर्मगुरु और उनकी पत्नी के खिलाफ ईओडब्लू (आर्थिक अपराध शाखा) ने एफआईआर दर्ज की है।
डायसियस के पूर्व बिशप पीसी सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मिशनरीज की जमीन को अपने और पत्नी के नाम कर लिया। फिर इस जमीन को डेढ़ करोड़ रुपए में बेच दिया। पूर्व बिशप के खिलाफ मध्यप्रदेश में यह 6वीं और देशभर 101वीं एफआईआर हैं। उनपर पहले से 100 केस दर्ज हो चुके हैं।
जबलपुर ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि गोरखपुर थाना क्षेत्र में हवाबाग के पास मिशनरीज की जमीन को पीसी सिंह ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची हैं।
जबलपुर ईओडब्लू के पुलिस अधीक्षक आरडी भारद्वाज ने बताया कि जांच में यह शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद शुक्रवार रात पीसी सिंह और उनकी पत्नी नौरा सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया।
पूर्व बिशप पीसी सिंह ने गोरखपुर कटंगा टॉवर के पास स्थित जानसन स्कूल के पास 3 हजार स्क्वायर फीट मिशनरीज की जमीन पर कब्जा किया। यहां पर 5 करोड़ रुपए का आलीशान बंगला बनाया। इसी से जुड़ी हुई जमीन को भी अपने नाम करवा लिया।
पुलिस अधीक्षक (ईओडब्ल्यू) आरडी भारद्वाज का कहना है कि अभी जांच जारी हैं, कई और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा हैं कि मिशनरी की जमीन को बेचने के इस गोरखधंधे में पूर्व बिशप पीसी सिंह उनकी पत्नी के साथ और कितने लोग शामिल है, इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद इसमें और भी नामों के खुलासे होंगे, जिनकी जल्द गिरफ्तारी भी की जाएगी।
गौरतलब है कि मिशनरीज की बेशकीमती जमीन को बेचने, स्कूल की फीस में धांधली और करोड़ों की प्रॉपर्टीज को अपने निजी इस्तेमाल में लाने को लेकर पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ मध्यप्रदेश सहित देशभर में 100 प्रकरण दर्ज हैं। ज्यादातर मामले अमानत में ख्यानत के हैं। इनमें अवैध वसूली, फर्जी दस्तावेज बनाने सहित अन्य प्रकरण भी शामिल हैं। पीसी सिंह पर अपने सहयोगी पीटर बलदेव की जरिए मिर्जापुर (उप्र) में 10 करोड़ रुपए कीमत की जमीन बेचने का भी आरोप है। पीसी सिंह को हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी और वह जेल से छूटकर आया है।

 

Next Post

सेंट मेरी स्कूल वीएफजे में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जबलपुर। सेंट मेरी स्कूल वीएफजे जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और विद्यार्थियों और शिक्षकों की भागीदारी के साथ मनाया गया। दिन की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को समर्पित एक विशेष सभा के साथ हुई। स्कूल के उपाध्यक्ष रेव फादर शाजी पी. जोशुआ ने विद्यार्थियों को योग का अभ्यास […]